Site icon NewSuperBharat

राजकीय महाविद्यालय सिहुंता का भवन निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू—-कुलदीप सिंह पठानिया

सिहुंता / 3 जनवरी / न्यू सुपर भारत

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय सिहुंता के भवन निर्माण को लेकर विभागीय प्रक्रियाएं पूर्ण कर जल्द निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा ।वे आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोरठू के वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भाग लेते हुए बोल रहे थे ।भटियात विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करने की अपने प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि अगले दो वर्षों के भीतर राजकीय महाविद्यालय सिहुंता के एक भव्य भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

कुलदीप सिंह पठानिया ने विद्यार्थियों की सफलता की कामना करते हुए अध्यापक वर्ग एवं अभिभावकों से आह्वाहन करते हुए कहा कि बच्चों को बहुआयामी गतिविधियों का हिस्सा बनाया जाना चाहिए ।उन्होंने स्कूल भवन के अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि देने की घोषणा करते हुए रिक्त पदों को जल्द भरने का आश्वासन भी दिया ।इससे पहले उन्होंने दीप प्रज्वलित कर वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

स्कूल के विद्यार्थियों ने इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समां बांधा।विधानसभा अध्यक्ष ने स्कूल के सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए 21 हजार की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये।प्रधानाचार्य दिनेश कुमारी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष का स्कूल परिसर में पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन समिति एवं स्थानीय लोगों द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया ।इस अवसर पर एसडीएम पारस अग्रवाल, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण हर्षपुरी, सहायक अभियंता अनिल ठाकुर, खंड विकास अधिकारी मनीष, वन परिक्षेत्र अधिकारी संजीव कुमार, जोलना पंचायत प्रधान मुन्नी देवी, मोरठू प्रधान वीना देवी सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि एवं अध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Exit mobile version