हिमाचल में मौसम साफ़, बढ़ेगा तापमान, जानें आने वाले दिनों का पूर्वानुमान….

शिमला / 28 सितंबर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल प्रदेश में इस महीने तीन से चार दिन के भीतर मानसून विदा ले सकता है। बता दें कि प्रदेश में 4 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश में तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
बता दें की प्रदेश में बीते दिनों भारी बारिश की वजह से खूब नुकसान हुआ। भारी बारिश की वजह से ही जान माल सहित निजी और सरकारी संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचा है। हिमाचल प्रदेश में अब आने वाले दिनों में मौसम साफ, रहेगा जिससे लोगों को राहत मिल सकती है। प्रदेश भर में धूप खिले से तापमान में बढ़ोतरी होने के भी असार हैं।