Site icon NewSuperBharat

Weather : प्रदेश में मौसम में बदलाव,मौसम को लेकर ताजा अपडेट,देखिए….

शिमला / 19 मार्च / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार चार दिनों तक लगातार बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण हो सकता है। विभाग के मुताबिक 21 से 24 मार्च तक कई मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में लगातार बारिश होने की संभावना है.

ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. कई जगहों पर आंधी और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज भी मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. शिमला में भी आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं। उम्मीद है कि 25 मार्च से पूरे राज्य में मौसम ठीक रहेगा.

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 8.4, सुंदरनगर 8.0,  भुंतर 7.6, कल्पा 0.0, धर्मशाला 11.9, ऊना 8.7, नाहन 15.1, केलांग -5.3, पालमपुर 8.5, सोलन 6.6, मनाली 4.1, कांगड़ा 10.3, मनाली 8.1, बिलासपुर 9.1, हमीरपुर 10.9, चंबा 9.6, डलहौजी 7.6, जुब्बड़हट्टी 10.0, कुफरी 5.0, कुकुमसेरी -4.2, नारकंडा 0.8, रिकांगपिओ 3.4, सेऊबाग 6.0, धौलाकुआं 10.3, बरठीं 7.8, समदो 0.9, पांवटा साहिब 14.0, सराहन 4.5 और देहरा गोपीपुर में  13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

Exit mobile version