Site icon NewSuperBharat

हर घर दस्तक अभियान में जुटा प्रशासन, नशे के खिलाफ मुहिम में खंड विकास अधिकारी ने खुद संभाला मोर्चा

ऊना / 18 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

जिला प्रशासन के महत्वाकांक्षी अभियान नशा मुक्त ऊना के तहत हर घर दस्तक मुहिम को बुधवार शुरू कर दिया गया। खंड विकास अधिकारी ऊना केएल वर्मा ने पंचायत प्रतिनिधियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा स्वयंसेवी संस्था के पदाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर हर घर द्वार पर जाकर नशा मुक्ति अभियान के स्टीकर चस्पां किया। उन्होंने नारी शक्ति से मुलाकात करते हुए इस अभियान में सहभागिता दर्ज करने का आह्वान किया। बुधवार को लोअर अरनियाला में शुरू किए गए इस अभियान के दौरान बीडीओ केएल वर्मा के साथ ग्राम पंचायत की प्रधान नीना सैनी भी मौजूद रही।

इस दौरान नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरुक करते हुए खंड विकास अधिकारी ने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जो व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक रूप से खोखला कर देती है। पंजाब की सीमा से सटा ऊना क्षेत्र इस दृष्टि से काफी संवेदनशील है। एक तरफ जहां अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस द्वारा मोर्चा संभाला गया है, वहीं जिला प्रशासन ने इसकी डिमांड-सप्लाई तोड़ने के लिए इस महा अभियान को धरातल पर उतारने का फैसला लिया है जिसके तहत तमाम लोगों को नशे का दुष्प्रभावों बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिला शक्ति को इस अभियान में शामिल किया जा रहा है ताकि वह अपने परिवार को इस बुराई से सुरक्षित रखने में अपनी अहम भूमिका निभा सके।

Exit mobile version