Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त ने ऊना के स्थानीय शिक्षण संस्थानों का किया औचक निरीक्षण

ऊना / 15 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त राघव शर्मा ने स्थानीय शिक्षण संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कन्याओं के लिए बनाए जाने वाले शौचालयों की व्यवस्थायों का जायजा तथा नव निर्माणाधीन भवन हेतू अनुमानित धनराशि के फंड व्यवस्था को भी जांचा। इसके अलावा उन्हांेने जिला सदर थाना ऊना एवं ट्रेज़री भवन की जर्जर अवस्था का भी ज़ायज़ा लिया। उपायुक्त ने अधिकारियों को कन्यायों के निर्माणाधीन शौचालयों को दो माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

इस दौरान शिक्षा कमेटी हिमाचल प्रदेश के सलाहकार सदस्य बाबा अमरजोत सिंह बेदी, शिक्षा उपनिदेशक ऊना देवेंद्र चंदेल, प्रधानाचार्य सुरेश कुमार शर्मा, डॉ देशराज शर्मा, पीडब्ल्यूडी अधिकारी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Exit mobile version