Site icon NewSuperBharat

एकलव्य कलामंच और पूर्वी कलामंच के कलाकारों ने बताया मतदान का महत्व

ऊना / 22 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

लोकसभा चुनावों और दो विधानसभा उप चुनावों के मध्यनज़र प्रशासन की ओर से लोगों को वोटिंग के प्रति जागरूक व प्रेरित करने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आईआरबीएन बनगढ़ के एकलव्य कलामंच के कलाकारों ने हरोली विधानसभा की ग्राम पंचायत कुठारबीत और चंदपुर में नुक्कड़-नाटक, गीत-संगीत व स्लोगन के जरिए लोगों को वोट के महत्व को समझाया और पहली जून को होने वाले मतदान में कर्त्तव्य समझ कर अपने मत का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में भागीदार बनें। कलाकारों ने स्थानीय लोगों को “लोकतंत्र का यह आधार, वोट न हो कोई बेकार“ “देश के विकास में दें अपना योगदान, हर हाल में करना अपना मतदान“ जैसे स्लोगनों के जरिए लोगों को वोट के प्रति जागरूक व प्रेरित किया।

इसके अलावा कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत बंगाणा और थानाकलां में पूर्वी कलामंच के कलाकारों ने गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि जिले में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत लगातार मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित कर युवाओं और आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नए मतदाताओं और आम लोगों को नुक्कड़ नाटकों, हस्ताक्षर अभियान, नारा लेखन सहित विभिन्न गतिविधियों के जरिए वोट के महत्व बारे बताया जा रहा है ताकि शत-प्रतिशत मतदान हो सके।

Exit mobile version