Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त ने एमसीएच सेंटर ऊना का किया औचक निरीक्षण

ऊना / 3 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त जतिन लाल ने बुधवार को मातृ शिशु देखभाल अस्पताल (एमसीएच सेंटर) ऊना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां माताओं व बच्चों के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया तथा अस्पताल प्रबंधन को देखभाल सेवाओं को और बेहतर बनाने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में सीवरेज़ प्रणाली समेत अन्य सभी व्यवस्थाओं को भी जांचा ।

उपायुक्त ने अस्पताल में बन रही लिफ्ट तथा क्षेत्रीय अस्पताल से एमसीएच सेंटर को जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को शेष कार्य को तीव्रता से करने के निर्देश दिए ताकि मरीजों को जल्द लाभ मिलना सुनिश्चित हो ।जतिन लाल ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल प्रबंधन को यह सुनिश्चित बनाने को कहा कि अस्पताल में मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्हें पर्ची बनाने से लेकर उपचार तथा परीक्षण की सुविधा में सुगमता रहे।इस मौके पर सीएमओ संजीव वर्मा, एमएस डॉ. संजय मनकोटिया, एमओएच डॉ सुखदीप सिंह सिद्धू, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बलदेव शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version