Site icon NewSuperBharat

वशिष्ठ पब्लिक स्कूल ऊना में 1 अप्रैल से नए सत्र का शुभारंभ

ऊना / 01 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

वशिष्ठ पब्लिक स्कूल ऊना में 1 अप्रैल से नए सत्र का शुभारंभ हुआ।अध्यापकों द्वारा सभी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया । अध्यापकों द्वारा प्रेरणादायक टैग लगाकर बच्चों का स्वागत किया गया।नए सत्र की शुरुआत में पहले दो दिन सभी बच्चों के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा ,जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियांँ करवाई जाऍगी। स्कूल के चेयरमैन श्री सतपाल वशिष्ट जी ने नए सत्र की शुरुआत पर अध्यापकों, बच्चों और अभिभावकों को बधाई दी।

स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट जी ने कहा कि नए सत्र में हम शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए और नये आयाम हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल जी ने बच्चों को नैतिक शिक्षा और अनुशासन के बारे में बताया, उन्होंने छात्रों और अध्यापकों का हार्दिक स्वागत किया।

Exit mobile version