Site icon NewSuperBharat

उप मुख्यमंत्री का प्रवास कार्यक्रम

ऊना / 10 मार्च / न्यू सुपर भारत

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सोमवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। इस बारे जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुकेश अग्निहोत्री इस दौरान विभिन्न विकासात्मक कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री सोमवार को प्रातः 9.30 बजे पंचायत घर बाथू, 11 बजे पंचायत घर कुंगड़त, दोपहर 12.15 बजे पंचायत घर समनाल, 2 बजे पंचायत घर लोअर खड्ड व 6.30 बजे पंचायत घर बढ़ेड़ा का शिलान्यास करेंगे।

उप मुख्यमंत्री दोपहर 1.30 बजे पंडोगा-त्युडी ब्रिज का भूमिपूजन करेंगे। प्रातः11.30 बजे हरोली में नये पीडब्ल्यूडी डिवीज़न का शुभारंभ करेंगे। इसके अतिरिक्त मुकेश अग्निहोत्री 10 बजे राजकीय प्राइमरी स्कूल केलुआ की नवनिर्मित बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे।

Exit mobile version