Site icon NewSuperBharat

केंद्रीय विद्यालय में सामुदायिक भोज का आयोजन हर्ष उल्लास से संपन्न हुआ 

ऊना / 16 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

आज दिनांक 16 नवंबर 2023 को केंद्रीय विद्यालय सलोह, ऊना में सामुदायिक भोज का बड़े उत्साह के साथ आयोजन किया गया l विद्यालय प्राचार्य श्रीमती नीलम गुलरिया के दिशा निर्देशन में समस्त विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्यों ने विद्यालय प्रांगण में सामुदायिक भोज का आनंद उठाया एवं प्राचार्या ने बताया कि इस प्रकार के भोज से विद्यार्थियों में सामाजिक जागरूकता एवं सहभागिता की क्षमता का विकास होता है l इस अवसर पर शिक्षक श्री रविंद्र सिंह के द्वारा विद्यार्थियों के समक्ष जोश से लबालब एवं प्रेरणादाई भाषण प्रस्तुत किया गया l

सामुदायिक भोज में विद्यार्थियों ने भांति-भांति के व्यंजन बनाकर उनकी उपयोगिता समझी एवं भोजन वितरण की मिसाल फेस की lइस आयोजन में विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न व्यंजन प्रस्तुत किए गए जिसमें दही भल्ला, हलवा, वेज पुलाव और छूले पूरी प्रमुख थे lविद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में सेवा की भावना को सीखा एवं अन्य विद्यार्थियों को प्रेरित किया lअंत में सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ l

Exit mobile version