Site icon NewSuperBharat

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत स्थापित किए गए हैं  सेल्फी प्वाइंट

मंडी / 2 जनवरी / न्यू सुपर भारत

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम मंडी ओम कांत ठाकुर ने बताया सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को नोबेल कॉलेज ऑफ एजुकेशन पंडोह और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोह में मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया व मतदाता जागरूकता पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोह मे दो सेल्फी प्वाइंट भी स्थापित किए गए।

जिसमें विद्यार्थियों ने सेल्फियां लीं और कहा कि वह प्रजातंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे और खुद वोटर बनने पर मतदान अवश्य करेंगे।कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल अधिकारी प्रो0 सूरज मणि ने विद्यार्थियों को लोकतंत्र में प्राप्त मताधिकार के बारे में जानकारी दी। स्वीप कार्यक्रम के तहत जरल कॉलोनी पंडोह में नुक्कड़ नाटक द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया गया। जरल कॉलोनी में भी सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया गया है ।   

Exit mobile version