Site icon NewSuperBharat

31 अक्तूबर व प्रथम नवम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित

सोलन / 30 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 अक्तूबर तथा प्रथम नवम्बर, 2023 को सोलन ज़िला के चायल फीडर के तहत आने वाले क्षेत्रां में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के अतिरिक्त अधीक्षण अभियन्ता राहुल वर्मा ने दी। 

उन्होंने कहा कि 31 अक्तूबर तथा प्रथम नवम्बर, 2023 को टिक्कर, जेठना, जडयाल, घट्टी, नगाली आई पी एच, नेचर विला, चायल, ग्रीन वैली, मांजू प्राईम, एमराल्ड वैली, नंदना एस्टेट, डूबलू, हिन्नर, कुरगल, शकारग, कल्याणा, झाल, कनोरी, घेवा, टकराणा स्टेज वन एवं टू, कुरगल उठाऊ जलापूर्ति योजना, कानो, काली टिब्बा रिजोर्ट, सैनिक स्कूल चायल, एमईएस एवं आस-पास के क्षेत्रों में प्रातः 10.00 बजे सांय 05.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 

उन्होंने कहा कि खराब मौसम अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित तिथि एवं समय में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है। 

Exit mobile version