Site icon NewSuperBharat

डॉ. शांडिल ने किया महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस शोभा यात्रा का स्वागत

सोलन / 27 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मन्त्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने गत देर सांय यहां महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस शोभा यात्रा का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह आयोजन हमें सामाजिक समरसता एवं भाईचारे का सन्देश प्रदान करता है।
डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर वाल्मीकि वर्ग सुधार समिति सोलन को अपनी एच्छिक निधि से 21,000 रुपए प्रदान करने की घोषणा की।

जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, नगर निगम सोलन के पार्षद गण, खण्ड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, शहरी कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष अंकुश सूद, कांग्रेस के जगमोहन मल्होत्रा, विनेश धीर, कांग्रेस पार्टी के अन्य पदाधिकारी, वाल्मीकि वर्ग सुधार समिति सोलन के अध्यक्ष प्रेम चन्द मट्टू, अन्य सदस्य तथा बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Exit mobile version