Site icon NewSuperBharat

24 व 27 मार्च को विद्युत आपूर्ति बाधित

सोलन / 22 मार्च / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 मार्च, 2024 को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत विद्युत सोलन मण्डल के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत मण्डल सोलन के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने दी।राहुल वर्मा ने कहा कि 24 मार्च, 2024 को प्रातः 11.00 बजे से प्रातः 11.15 बजे तथा 11.00 बजे से दोपहर 02.15 बजे तक कायलर, तार फैक्ट्री, हीरो होन्डा, देहूंघाट, रिज फोरम्यूलेशन, स्टिल रोलिंग मिल, माध्यमिक पाठशाला सपरून, पाईनग्रोव, ऐथिक्स, उदय विहार, गुक्का, हीरो होन्डा तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

अधीक्षक अभियंता ने कहा कि 27 मार्च, 2024 को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक शामती, खुन्डीधार, साइंटिस्ट कालोनी, डिग्री कॉलेज, डमरोग, क्वाग्री, सूर्य विहार, मेरीडियन तथा आस-पास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में अथवा किसी अन्य अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत निर्धारित तिथि व समय में बदलाव किया जा सकता है।उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version