Site icon NewSuperBharat

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में इन्हें सौंपा जिम्मा…..

शिमला / 21 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पार्टी नेताओं को शिमला विधानसभा सीट जीतने के लिए प्रेरित किया. मुख्यमंत्री ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मंत्रियों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ शिमला विधानसभा सीटों पर बैठक करते हुए चुनावी रणनीति बनाई।शिमला, सोलन और सिरमौर के नेताओं को अपने-अपने क्षेत्रों से लीड दिलाने की जिम्मेवारी देते हुए सभी को एकजुटता का पाठ भी पढ़ाया।सीएम ने कहा कि इस बार पार्टी ने मंडी और शिमला विधानसभा क्षेत्रों में दो नए अनुभवी और गतिशील नेताओं को मैदान में उतारा है।जल्द ही पार्टी शेष दो संसदीय क्षेत्रों के लिए भी प्रतिनिधियों की घोषणा करेगी। लोकतंत्र को धनबल से लूटने नहीं देंगे। कांग्रेस के पास जनबल है।

उन्होंने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाना उनका मुख्य लक्ष्य है और वह इसे हासिल करेंगे।कठिन आर्थिक स्थिति के बावजूद सरकार ने कर्मचारियों की मूल ओल्ड पेंशन बहाल कर अपनी पहली गरंटी पूरी की। इसके बाद महिलाओं को 1500 रुपये की प्यारी बहना सम्मान निधि भी वितरित की गई। कहा कि सभी पार्टी नेता और पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ पूरे तालमेल से चुनाव मैदान में डट जाएं और प्रदेश सरकार की 15 महीने की उपलब्धियों व जनहित के कार्यों पर वोट मांगे।

Exit mobile version