Site icon NewSuperBharat

कांग्रेस सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं ; जयराम ठाकुर

शिमला / 07 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की सुख सरकार सत्ता में रहने का नैतिक हक पूरी तरह से खो चुकी है और अब इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार कहा है, मुझे जमीन पर कहीं भी सरकार नजर नहीं आ रही है. वह मंडी लोकसभा चुनाव के लिए एक मीडिया सेंटर का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयार है.

उन्होंने कहा कि यहां प्रदेश सरकार चंद दिनों की मेहमान है और ये पूरी तरह से गिर चुकी है उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब लोकसभा चुनाव के साथ छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहे हैं. ऐसे में हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में देश में तो भाजपा की सरकार बनेगी ही, प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बनेगी।

Exit mobile version