हिमाचल प्रदेश में कैसा है मौसम का हाल,जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान….

शिमला / 9 फरवरी / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश में छह दिनों तक मौसम ठीक रहने की उम्मीद है. उधर, जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति, पांगी-भरमौर व किन्नौर में लगातार बर्फबारी के कारण शीतलहर जारी है। चार स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. कुकुमासेरी में न्यूनतम तापमान -14.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 15 फरवरी तक राज्य के सभी हिस्सों में मौसम सुहाना रहने का अनुमान है. आज राजधानी शिमला और उसके आसपास मौसम ठीक रहेगा। आसमान साफ रहने के कारण पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में काफी वृद्धि हुई है। औसत अधिकतम तापमान सामान्य दर्ज किया गया है.
न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 5.4, सुंदरनगर 0.7, भुंतर -0.1, कल्पा -1.8, धर्मशाला 5.2, ऊना 2.0, नाहन 6.4, पालमपुर 2.0, सोलन 0.9, मनाली 0.4, कांगड़ा 3.3, मंडी 2.5, बिलासपुर 4.5, चंबा 2.8, जुब्बड़हट्टी 5.0, कुफरी 2.4, कुकुमसेरी -14.5, नारकंडा 1.0, भरमौर 2.0, रिकांगपिओ 3.1, सेऊबाग 0.8, धौलाकुआं 5.0, बरठीं 2.7, समदो -9.7, पांवटा साहिब 7.0, सराहन 1.0 और देहरागोपीपुर में 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।