Himachal Pradesh शिक्षक महासंघ ने आज शिक्षा निदेशक Dr Amarjeet Sharma से की मुलाकात

शिमला / 22 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने आज शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा से मुलाकात कर बजट सत्र में संगठन की मांगों को पूरा करने के विभाग सत्र काम करने के लिए निदेशक महोदय का आभार व्यक्त किया है।
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि बजट में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की 12 मांगों को मुख्यमंत्री ने पूरा किया है जिसमे एसएमसी अध्यापको को पोलिसी, भाषा और संस्कृत अध्यापको को टीजीटी का दर्जा देना, प्रवक्ता न्यू को प्रवक्ता पदनाम देना, कंप्यूटर अध्यापको को नियमित करना, मुख्य अध्यापक बनने के ऑप्शन को बहाल करना, आदि विषयों पर विभाग काम कर रहा है। हिमाचल सरकार द्वारा प्रदेश में कर्मचारियों को बजट के बाद ओर बजट में कई लाभ दिए हैं।
डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि आज शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक डॉ पंकज ललित जी से टीजीटी को नियमितीकरण के आदेश जारी करने का आग्रह किया तथा अंतर जिला ट्रांसफर में फंसे सी एंड वी ओर जेबीटी को नियमित करने के आदेश जारी करने का आग्रह किया। निदेशक महोदय ने जल्द आदेश निकालने का आश्वासन दिया।