ऊना / 13 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
माननीय ऊर्जा मंत्री हिमाचल प्रदेश श्री सुखराम चैधरी जी ने जिला ऊना की तहसिल हरोली हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड द्वारा नव निर्मित 33 के.वी. विद्युत उप-केन्द्र सलोह का लोकार्पण किया। इस मौके बोर्ड के प्रबंधक निदेशक ईं0 पंकज डडवाल जी ने माननीय ऊर्जा मंत्री श्री सुखराम चैधरी जी तथा उपाध्यक्ष हि.प्र. राज्य औद्योगिक विकास निगम प्राफेसर राम कुमार का स्वावत किया।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के चिफ ईंजीनियर नार्थ संजय धिमान, अधिक्षण अभियन्ता ऊना ईं0 अनील सेहगल, बोर्ड के संयुक्त निदेशक अनुराग पराशर, निदेशक आई.आई.टी.सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कोविड नियमों का पालन करते हुए उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री सुख राम चैधरी जी ने जानकारी देते हुए कहा कि विद्युत उपकेन्द्र के बन जाने से जिला ऊना की तहसील हरोली की छः ग्रांम पंचायतों अप्पर भदसाली, लोवर भदसाली, सलोह, घलुवाल, अप्पर बधेरा, लोवर बधेरा इत्यादि क्षेत्रों के दस गाँवों की विद्युत आपूर्ति सशक्त होगी तथा विद्युत उप-केन्द्र के बन जाने से क्षेत्र के लगभग 23 हजार लोग लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि इस विद्युत उप-केन्द्र को दीन दयाल उपाध्याय ग्रांम ज्योती योजना के अंतर्गत तैयार किया गया है तथा इस विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण पर लगभग 3 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत आई है। विद्युत उपकेन्द्र से 11 के.वी. के 4 फीडर निकाले गऐ हैं।