Site icon NewSuperBharat

एक बार फिर लोन लेगी हिमाचल प्रदेश सरकार, अधिसूचना जारी

शिमला / 9 नवंबर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश सरकार ने गुरुवार को एक अधिसूचना जारी की कि वह 800 करोड़ रुपये के नए ऋण लेने जा रही है।सचिव वित्त ने एक अधिसूचना जारी कर स्पष्ट किया है कि लोन की अवधि 15 साल होगी. 15 नवंबर 2038 से पहले चुकाया जाएगा. नीलामी 13 नवंबर को होगी. इस ऋण को स्वीकार करने के लिए भारत सरकार से अनुमति प्राप्त कर ली गई है। बताया जा रहा है कि इस लोन का इस्तेमाल विकास कार्यों में किया जाएगा। इससे पहले सरकार ने 12 अक्तूबर को भी 1000 करोड़ रुपये का ऋण लेने की अधिसूचना जारी की थी।

राज्य सरकार पर इस समय कर्मचारी व पेंशनरों के 1 जनवरी, 2016 से संशोधित वेतनमान के एरियर व 12 फीसदी डीए की करीब 12 हजार करोड़ रुपये की अदायगियां लंबित है। इन अदायगियों का भुगतान के लिए सरकार पर दबाव बनता जा रहा है।

Exit mobile version