May 3, 2025

हिमाचल प्रदेश बजट: वेतन बढ़ोतरी, हजारों नौकरियां, आशा,आंगनबाड़ी, आउटसोर्स SMC समेत बजट में और भी कई घोषणाएं

0

शिमला / 04 मार्च / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 4 मार्च को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में अपने कार्यकाल का पांचवा बजट पेश किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 51365 करोड़ का बजट पेश किया।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 30,000 से अधिक नौकरियां देने की भी घोषणा की। बजट में घोषणा की गई कि मेडिकल डिवाइस पार्क का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 10,000 लोगों को रोजगार दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट में मानदेय बढ़ाने की भी घोषणा की।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 9000 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। जबकि मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 6100 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।आंगनबाड़ी सहायिका को 4700 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। बजट में आशा वर्कर्स को 4700 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिए जाने की घोषणा की गई और सिलाई अध्यापिकाओं को 7950 रुपये प्रतिमाह मानदेय देने की घोषणा हुई।

मिड डे मील वर्कर्स को 3500 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।वाटर कैरियर शिक्षा विभाग 3900 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। जबकि जल रक्षक को 4500 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा|जलशक्ति विभाग में मल्टी पर्पज वर्कर्स को 3900 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।पैरा फिटर, पंप ऑपरेटर को 5550 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।

बजट में दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी 50 रुपये बढ़ाई जाने की घोषणा की गई।आउटसोर्स को अब न्यूनतम 10500 रुपये प्रति माह मिलेंगे।पंचायत चौकीदार को 6500 रुपये प्रति माह मिलेंगे।राजस्व चौकीदार को 5000 रुपये प्रति माह मिलेंगे।राजस्व लंबरदार को 3200 रुपये प्रति माह मिलेंगे।

बजट 2022-23 में एसएमसी शिक्षकों का मानदेय 1000 रुपये प्रतिमाह बढ़ाने की घोषणा हुई |एसएमसी शिक्षकों की सेवाएं भी जारी रहेंगी, इन्हें नहीं हटाया जाएगा। एसएमसी शिक्षकों के लिए नीति बनाने पर भी विचार होगा।आईटी टीचर का मानदेय 1000 रुपये प्रतिमाह बढ़ाने की घोषणा की गई।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट में एसपीओ को 900 रुपये प्रतिमाह बढ़ाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने बजट भाषण में मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक योजना शुरू करने की भी घोषणा की। इस योजना के तहत प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में एक मोबाइल क्लीनिक खोला जाएगा।

नेशनल एंबुलेंस सेवाएं 108 के तहत 198 एंबुलेंस चलाई जा रही हैं। सरकार ने 50 नई एंबुलेंस खरीदने का भी फैसला लिया है जिन पर 15 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।

नए मेडिकल कॉलेज नाहन, चंबा, नेरचौक, और हमीरपुर में फैकल्टी और अन्य श्रेणियों के पद भरे जाएंगे। जयराम ठाकुर ने चिकित्सा अधिकारियों के 500 नए पदों को भरने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किए गए बजट में कई नई योजनाएं शुरू करने की घोषणा की गई है। बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना शुरू की जाएगी। बेसहारा बच्चों के पुनर्वास और उन्हें शिक्षा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री असहाय बाल पुनर्वास योजना शुरू की जाएगी।

बजट में घोषणा की गई कि तीसरी कक्षा की मेधावी विद्यार्थियों के लिए बाल प्रतिभा छात्रवृत्ति योजना आरंभ की जाएगी। इस छात्रवृत्ति के तहत ₹3000 प्रति वर्ष छात्रवृत्ति दी जाएगी।

नई योजनाएं
1) मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना
2) मुख्यमंत्री असहाय बाल पुनर्वास योजना
3)मुख्यमंत्री महिला सशक्तीकरण योजना
4) श्रेष्ठ शिक्षा गुणवत्ता प्रोत्साहन योजना
5) मुख्यमंत्री विद्यार्थी कल्याण योजना
6) बाल प्रतिभा छात्रवृत्ति योजना
7) मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना
8) कौशल आपके द्वार योजना
9) मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक (एमसी) योजना
10) गवर्नेंस एंड रिफॉर्म्स यूजिंग ड्रोंस(गरुड़)

बजट में बागवानी क्षेत्र के लिए 2022-23 में 540 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। कृषि क्षेत्र के लिए 583 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट में घोषणा की कि बागवानी क्षेत्र में उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने के लिए एक बागवानी नीति तैयार की जाएगी।

वृद्धा पेंशन के लिए आयु सीमा को घटाकर 60 वर्ष कर दिया गया है। 60 साल से ऊपर के लोगों को अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जाएगी।60 से 69 वर्ष तक के कुछ रोगियों को पेंशन 850 से ₹1000 करने की घोषणा बजट में की गई है। दिव्यांग, विधवाओं के लिए पेंशन 1000 से बढ़ाकर 1150 रुपए करने की घोषणा की गई। 70 से अधिक उम्र के बुजुर्गों, 70 फ़ीसदी से अधिक विकलांगों को पेंशन 1500 से 1700 करने की घोषणा की गई है।

बीएड और टेट पास शास्त्री और एलटी अप टीजीटी और स्कूल प्रवक्ता न्यू भी प्रवक्ता कहलाएंगे। टीजीटी से प्रवक्ता बने अध्यापकों को एक विकल्प दिया जाएगा। कौशल आपके द्वार योजना भी शुरू की जाएगी। हिम केयर में नई परिवारों का पंजीकरण अब पूरा साल हो सकेगा। हिम केयर कार्ड का नवीनीकरण करवाने का समय 3 साल तक के लिए बढ़ा दिया गया है यह पहले 1 साल ही था।

विधायक ऐच्छिक निधि को बढ़ाकर 10 लाख से बढ़ाकर 12 लाख रुपए प्रति विधानसभा चुनाव क्षेत्र कर दिया जाएगा।

चुनावी साल में मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं को खुश करने का प्रयत्न किया गया। उज्जवला और ग्रहणी योजना के तहत अब नए कनेक्शन पर 3 सिलेंडर निशुल्क मिलेंगे। जिन्हें पुराने कनेक्शन के साथ एक सिलेंडर मिला है उन्हें दो सिलेंडर और 2 सिलेंडर लेने वालों को एक और सिलेंडर निशुल्क दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *