Site icon NewSuperBharat

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता

ऊना / 23 जनवरी / न्यू सुपर भारत

ऊना विधानसभा क्षेत्र की पंचायत रायपुर सहोड़ां में 25 जनवरी को आयोजित होने वाले सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान की अध्यक्षता में डीआरडीए हॉल ऊना में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री करेंगे।

बैठक में एसडीएम ने बताया कि ऊना विस क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का घरद्वार पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए 25 जनवरी को रायपुर सहोड़ां में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम विभिन्न विभागों द्वार प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं व कार्यक्रमों से संबंधित प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मैगा स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा जिसमें लोगों की स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच व दवाईयों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने समस्त अधिकारियों को प्रदर्शनी स्टॉल लगाने हेतू कार्यक्रम स्थल का दौरा करने के निर्देश दिए। 

एसडीएम ने ऊना विस क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि कार्यक्रम में पहुंच कर सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का लाभ उठाएं। 

इस अवसर पर समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version