Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने माता बालासुंदरी मंदिर में की पूजा अर्चना

नाहन / 15 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने आज रविवार को आश्विन नवरात्र के प्रथम दिन माता बालासुंदरी मंदिर, त्रिलोकपुर में पूजा अर्चना कर माता बालासुंदरी का आशीर्वाद लिया।उपायुक्त ने इस अवसर पर हवन एवं यज्ञ में भी भाग लिया। उन्होंने परम्परा के अनुरूप मंदिर की परिक्रमा भी की। 

आश्विन नवरात्र के अवसर पर माता बालासुंदरी मेला त्रिलोकपुर में 15 अक्तूबर से 28 अक्तूबर 2023 तक पम्परागत ढंग से साथ आयोजित किया जाता है। हर वर्ष आयोजित होने वाले इस मेले में लाखों की संख्या श्रद्धालु भाग लेते हैं।मेले के प्रथम दिन आज रविवार को काफी संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचे और माता बालासुंदरी का आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर पर एसडीएम नाहन रजनेश कुमार के अलावा मंदिर के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version