मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने वापस लिया इस्तीफा,सरकार पर कोई संकट नहीं..

शिमला / 28 फरवरी / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान छह कांग्रेस विधायकों के पाला बदलने के बाद सुक्खू सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस बीच कांग्रेस सरकार को कुछ राहत भरी खबर भी मिली. वजह ये है कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. यह जानकारी हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने दी.
उन्होंने बताया कि विक्रमादित्य सिंह ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है और कहा है कि आदमी बड़ा नहीं होता, संगठन बड़ा होता है सरकार पर कोई संकट नहीं है.
दरअसल, विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार सुबह मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. विक्रमादित्य सिंह ने सुक्खू सरकार पर उनके खेमे के विधायकों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा जिस व्यक्ति की वजह से हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनी, उनकी मूर्ति लगाने के लिए शिमला के मॉल रोड पर 2 गज जमीन नहीं दी. यह दुर्भाग्य की बात है
शाम को बैठक खत्म होने के बाद लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। बैठक में विक्रमादित्य सिंह को मना लिया गया है। विक्रमादित्य ने कहा कि संगठन सर्वोपरि है। कांग्रेस एकजुट है।