Site icon NewSuperBharat

सुक्खू सरकार ने की ग्रामीण स्तर पर विश्व स्तरीय शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा देने शुरुआत :  डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा

हमीरपुर / 30 जनवरी / रजनीश शर्मा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा है कि  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का सपना है कि गांव के स्तर पर विश्व स्तरीय शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं मिले ताकि हमारे नौनिहालों और नौजवान बच्चों को शिक्षा के लिए बाहर न जाना पड़े।   डॉक्टर वर्मा ने कहा कि  मुख्यमंत्री ने उन बच्चों की तकनीकी शिक्षा पर 20 लाख का ऋण 1% ब्याज पर देने की घोषणा करी है, जिन बच्चों के परिवार की आय चार लाख से कम है।

इसके अलावा अगले सत्र से प्रदेश के हर एक स्कूल में अंग्रेजी माध्यम को अनिवार्य किया गया है, और स्कूली बच्चों को मॉडर्न यूनिफॉर्म मुफ्त देने की घोषणा भी की है। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री का प्रत्येक निर्णय गांव के उत्थान से जुड़ा हुआ है।   डॉक्टर वर्मा ने आह्वान किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में हमें मुख्यमंत्री के हाथों को मजबूत करना है ताकि हम हमीरपुर और हिमाचल में विकास की गति को बढ़ा सके।

Exit mobile version