Site icon NewSuperBharat

लोक निर्माण विभाग के तहत लाये जाएंगे पंचायतों द्वारा निर्मित संपर्क मार्ग–विधानसभा अध्यक्ष

बनीखेत / 4 जनवरी / न्यू सुपर भारत

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायतों द्वारा निर्मित सभी संपर्क मार्गों को चरणबद्ध ढंग से लोक निर्माण विभाग के तहत लाया जाएगा ।वे आज कैहलू में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे ।उन्होंने इस दौरान 89 लाख रुपए की राशि से निर्मित होने वालेकैहलू-रैणा संपर्क मार्ग का शिलान्यास भी किया ।उन्होंने कहा कि कैहलू-रैणा संपर्क मार्ग को संग्रेहण तथा बलेरा गांव तक विस्तार दिया जाएगा ।

भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत सड़क निर्माण को लेकर अपने प्रतिबद्धता की बात दोहराते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि दिसंबर 2026 तक सभी गांव को सड़क सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी ।साथ में उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार जन कल्याण को आधार मानकर विकास कार्य को सुनिश्चित बना रही है ।उन्होंने इस दौरान विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का जिक्र भी अपने संबोधन में किया ।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तरुण मल्होत्रा, एसडीएम पारस अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर पठानिया, जल शक्ति राजेश मोगरा, विद्युत राजीव ठाकुर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्षपुरी, विद्युत अंग्रेज सिंह, उप प्रधान ग्राम पंचायत नैनीखड्ड संजीव कुमार सहित साथ लगती पंचायत के प्रतिनिधि व गण मान्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version