Site icon NewSuperBharat

रंधाड़ा, तल्याहड़ और कोठीगेहरी में 8 नवम्बर को बिजली रहेगी रहेगी बंद

मंडी / 7 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

विद्युत उप-विभाग मण्डल-2 मंडी के सहायक अभियन्ता ई. सुनील शर्मा ने बताया कि विद्युत अनुभाग रंधाड़ा, तल्याहड़ तथा कोठीगेहरी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्र लोहारड़ा, गजनोहा, बनायेट तंत्गालू, तांदी, पतरौन्न, सिरम, चेहर, बठाहन, रखेर, खीलगालू, कोठीगेहरी, तल्याहड, देवधार, नानावा, गद्दल, पध्यिूण, जोला, कलग के आस पास के क्षेत्रों में 8 नवम्बर सुबह 10ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि 8 नवम्बर को 33 केवी उच्च ताप लाइन का डबल पोल स्ट्रक्चर जो भारी बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था उसकी जगह नया डबल पोल स्ट्रक्चर लगाया जाएगा तथा 33 केवी विद्युत उपकेंद्र साईंगलू की आवश्यक का कार्य किया जाएगा।  बारिश होने पर यह काम अगले दिन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version