Site icon NewSuperBharat

18 वर्ष के युवा या नाम दर्ज करने से छूटे पात्र लोग फार्म-6 भरकर करें आवेदन

मंडी / 3 मई / न्यू सुपर भारत ///

लोकसभा आम चुनाव-2024 में मतदाता बनने का अभी भी मौका है। अगर पहली अप्रैल को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं ने या किन्हीं कारणों से नाम दर्ज करने से छूटे अन्य पात्र लोगों ने भी अभी तक मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं करवाया है तो वे अब देर न करें। मतदाता सूची में दर्ज करवाने की अंतिम तिथि 4 मई है। 4 मई के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मण्डी अपूर्व देवगन ने बताया कि  बूथ लेवल अधिकारी या तहसीलदार या एसडीएम कार्यालय में फार्म-6 पर आवेदन करके नाम दर्ज किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त वोटर हेल्पलाइन ऐप और वोटर पोर्टल- वोटर्स.ईसीआई.जीओवी.इन के माध्यम से भी फार्म-6 पर भी आवेदन किया जा सकता है। 

 उन्होंने कहा कि हम सबका यह दायित्व है कि हमारा नाम मतदाता सूची दर्ज हो। तभी हम मतदान के माध्यम से लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 19 आयु वर्ग में जिला में 13.5 प्रतिशत संभावित युवाओं के नाम दर्ज करना शेष हैं। अभी तक इस आयु वर्ग में 37115 के मुकाबले 32106 युवाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज हुए हैं। 

Exit mobile version