Site icon NewSuperBharat

शिक्षण संस्थानों में बताया मतदान का महत्व 

मंडी / 20 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम सदर मंडी ओम कांत ठाकुर ने  बताया स्वीप गतिविधियों के तहत युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रोजाना विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों मे विविध गतिविधियों आयोजित की गईं। जिसमे आईटीआई व आईटीआई महिला मे भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नोडल ऑफिसर स्वीप 33 विधानसभा क्षेत्र मंडी सुभाष चंद ने सभी को मतदान हेतू प्रेरित किया व मतदाता जगरुकता के लिए चलाये जा रहे अभियानों के बारे मे अवगत करवाया व सभी युवाओ को उसमे बढ़ चढ कर हिसा लेने को कहा। 

 उन्होंने बताया कि स्कूलों के ईएलसी नोडल अधिकारियों द्वारा भी स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम करवाए गए। ईएलसी नोडल अधिकारी विकेश गुप्ता ने वडोग स्कूल, बेसर सिंह ने नानावा स्कूल, किरण ठाकुर ने बारी गुमानु स्कूल,  रवि कुमार ने साईग्लू स्कूल,  बलदेव ने वरयारा स्कूल,  प्रेम लता ने बीर तुंगल स्कूल,  गीतांजलि ने सद् याना स्कूल  और  ई एल सी नोडल अधिकारी लता ठाकुर ने गोखडा स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करवाए। 

Exit mobile version