Site icon NewSuperBharat

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर जयराम ठाकुर का पटलवार……..

मंडी / 04 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

जयराम ने मंडी में कहा कि कंगना रनौत को बाहरी उम्मीदवार कहने वालों को पहले यह समझना चाहिए कि वह राज्यसभा का प्रत्याशी कहां से लेकर आए थे।पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर पटलवार किया है। मंडी में जयराम ने कहा कि कंगना रणौत को बाहरी प्रत्याशी बताने वाले पहले यह बताएं कि वह राज्यसभा का प्रत्याशी कहां से लेकर आए थे। कंगना हिमाचल और मंडी की बेटी हैं। ऐसे में मुकेश को बयान देने से पहले सोचना चाहिए

. जयराम ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह को भी सोच-समझकर बयान देने की सलाह दी. कहा कि कंगना ने मायानगरी में नाम कमाया है और बुलंदियों पर पहुंची हैं, वह कोई आसान काम नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा को प्रदेश में किसी भी तरह के ऑपरेशन लोटस की जरूरत नहीं है. कांग्रेस नेता अपनी सरकार और पार्टी से दुखी होकर खुद ही भाजपा में शामिल हो रहे हैं। यह तय है कि आने वाले समय में सरकार गिर जाएगी और राज्य में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी।

Exit mobile version