Site icon NewSuperBharat

डीसी ने बुजुर्गों के लिए आवश्यकता मूल्यांकन सर्वेक्षण का किया शुभारंभ

धर्मशाला / 12 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने आज वीरवार को बुजुर्गों की घरेलू स्वास्थ्य सहायता के लिए आवश्यक मूल्यांकन सर्वेक्षण का शुभारंभ किया। उन्होंने यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिवस के अवसर पर सेहत सेवा अभियान के तहत बुजुर्गों के लिए इस अभियान की शुरुआत की।उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 12 आपदा मित्रों को सम्मानित किया। 

उन्होंने आपदा उपरांत उनकी सेवाओं और बुजुर्गों के लिए किए जाने वाले विशेष कार्यों के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने आपदा मित्रों को सेहत सेवा अभियान में स्वयंसेवक बनने और बुजुर्गों के लिए प्रारंभ किए गए यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का कार्य गंभीरता से करने की बात कही। 

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसमें योग्य और सक्षम युवा महिलाएं स्वयंसेवकों के रूप में सेहत सेवा अभियान में शामिल हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि इसके तहत वे अपनी पंचायतों में सामाजिक उद्यम आधारित स्व-रोजगार स्वयंसेवक बनने के लिए एक साल का डिप्लोमा ले सकती हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से इस सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज मिशन में योगदान देने की अपील की।

Exit mobile version