Site icon NewSuperBharat

  विद्युत उपकेंद्र सिद्वपुर के तहत 30 को बिजली रहेगी बंद

  धर्मशाला / 27 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

विद्युत उपकेंद्र सिद्व पुर,में बिजली की लाइनों एवमं विधुत उपकरणों के जरुरी रख रखाब हेतु  30 अक्तूबर को सुबह दस बजे से शाम कार्य समाप्ति तक  सिद्धबाड़ी, योल, योल बाजार, नरवाना, सिद्धपुर, होडल, घुरलु, फतेहपुर, सुक्कड़ , बागणी, होटल क्लब मोहिंद्रा, दाडनू, चोहला , रक्कड़ , दाढ़ी, खनियारा, स्लेट गोदाम, बन्नी बंनोरडू , मोहली, तपोवन, झिओल, बरवाला, थातरी, खरोता, धँलू, तगरोटी, रमेढ, सेराथाना, 53मील, रोनखर, रजियाणा, बळधर आदि क्षेत्रों  मे विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब  होने या अन्य आकस्मिक आपदा में ये कार्य स्थगित या आंशिक रूप से किया जा सकता है यह जानकारी सहायक अभियंता कर्म चंद भारती ने दी।

Exit mobile version