Site icon NewSuperBharat

 युवाओं को नशे से दूर रखने को खोले जाएंगे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर: पठानिया

धर्मशाला / 09 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

विधायक पठानिया ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शाहपुर विस क्षेत्र में भी आईटीआई शाहपुर में दस लाख की लागत से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोला जा चुका है। विधायक पठानिया ने कहा कि शाहपुर विधानसभा के विभिन्न जगहों पर जिम खोले जाएंगे ताकि युवाओं को व्यायाम की बेहतर सुविधा मिल सके।  

 उन्होंने कहा कि नियमित रूप से व्यायाम करने से बच्चों में तनाव कम होता है, आत्मविश्वास बढ़ता है, वजन संतुलित रहता है, स्वास्थ्य बेहतर रहता है और अच्छी नींद आती है। लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि बच्चों को अपने उम्र के हिसाब से व्यायाम करना चाहिए और जिम जाना चाहिए।

 विधायक पठानिया ने कहा कि राज्य सरकार भी खेलों को भी बढ़ावा देने के लिए कारगर कदम उठा रही है इसी दिशा में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्व तरीके से सभी पंचायतों में खेल मैदान विकसित किए जाएंगे ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिल सकें और नशे की लत से भी युवा दूर रह सकें। पठानिया ने कहा कि वर्तमान सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए उचित तथा सार्थक कदम उठा रही है।

Exit mobile version