Site icon NewSuperBharat

 धुम्मुशाह मेला दाड़ी में छोटी माली का किया शुभारंभ

धर्मशाला / 09 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

धुम्मु शाह दाड़ी मेले में मंगलवार को छोटी माली का आयोजन किया गया इसमें बतौर मुख्यातिथि एसपी कांगडा शालिनी अग्निहोत्री छोटी माली का शुभारंभ करते हुए कहा कि कुश्ती भारतवर्ष का प्राचीन खेल है तथा ऐसी पारंपरिक खेलों को मेले के माध्यम से आज भी संजोकर रखा है। उन्होंने कहा कि मेले हमारी समृद्व संस्कृति के संवाहक हैं तथा मेलों के माध्यम से आपसी भाईचारे की भावना निर्माण समाज में होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों का आयोजन अत्यंत आवश्यक है तथा युवा समाज निर्माण में अपनी सशक्त भूमिका का निर्वहन कर सकें।

पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने युवाओं से यातायात नियमों की भी अनुपालना सुनिश्चित करने का आह्वान करते हुए कहा कि वर्तमान में सड़क हादसे भी एक गंभीर समस्या के रूप सामने आ रहे हैं। इन हादसों पर यातायात नियमों की अनुपालना से ही अंकुश लगाया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्यातिथि छोटी माली के विजेतओं को पुरस्कृत भी किया। इससे पहले मुख्यातिथि ने दाड़ी के भराड़ी माता मंदिर में पूजा अर्चना व कन्या पूजन भी किया।  इस अवसर पर मेला अधिकारी एवं एसडीएम संजीव भोट, संयुक्त आयुक्त नगर निगम सुरेंद्र कटोच सहित मेला कमेटी के सदस्य व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

Exit mobile version