Site icon NewSuperBharat

सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत कार्यशाला आयोजित

धर्मशाला / 7 फ़रवरी / न्यू सुपर भारत

एनआईसी कार्यालय धर्मशाला में आज बुधवार को ‘एकीकृत सडक दुर्घटना डाटाबेस (आईआरएडी)’ पर कार्यशाला / प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि 15 जनवरी, 2024 से 14 फ़रवरी, 2024 तक सडक सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान जहां आम लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं, वहीं सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर संबंधित विभागों के कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

इसी के तहत ज़िला मुख्यालय धर्मशाला में पुलिस, स्वास्थ्य, हिमाचल पथ परिवहन निगम तथा परिवहन विभाग के ज़िला संबंधित अधिकारियों / कर्मचारियों को आंकडा इन्द्राज करने बारे प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि इससे भविष्य में सड़क दुर्घटनाओ के आकंडो का सही इन्द्राज आकंलन किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी धर्मशाला द्वारा “ई- चलान” पर उपस्थित कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्याशाला में जिला सूचना अधिकारी भूपिन्द्र पाठक, पुलिस उप-अधीक्षक मुख्यालय निशा कुमारी सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया।

Exit mobile version