Site icon NewSuperBharat

ठाणा गांव में धूम-धाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती

हमीरपुर / 15 अप्रैल / रजनीश शर्मा ///

भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती गाँव ठाणा में गाँव के भुवाओं, बच्चों, बुर्जुगों एवं महिलाओं द्वारा धूम-धाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम में बाबा साहब के बताए गए मार्ग पर चलने का प्रण लिया गया। इस दौरान कार्यक्रम में गाँव के किशोर कुमार (BDC), तेज कुमार, दीप कुमार, सुरेश कुमार, सुशील कुमार, वीरबल सिंह, भीरखा राम, रणवीर सिंह, रणजीत सिंह, करतार चन्द, वलादेन चन्द, प्रकाश चन्द, प्रोमिला देवी, अनु कुमारी, श्वेता देवी, वीना देवी, तारो देवी, ज्ञान चन्द आदि शामिल रहे। 

Exit mobile version