Site icon NewSuperBharat

अंबेडकर जयंती पर  रक्तदान शिविर का आयोजन

हमीरपुर / 15 अप्रैल / रजनीश शर्मा ///

ज़ब किसी के खून से बचती है अपनों की जान, तब समझ आता है रक्तदान ! भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती के उपलक्षय पर निस्वार्थ सेवा संस्था हमीरपुर  मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 45 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ !! निस्वार्थ सेवा परिवार का उद्देश्य आपातकालीन समय में जरूरतमंद लोगों की सेवा मे रक्त उपलब्ध करवाना एक मात्र उद्देश्य है! ताकि जरूरतमंद लोगों की एक नहीं कई जिंदगीयों को बचाया जा सके!  सभी रक्तवीरों ने  राष्ट्र के संविधान निर्माता डॉ साहब की जयंती पर महादान कर पुण्य कमाते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की क्यूंकि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता है!   संस्था के संस्थापक नरेश भाटिया ने आये हुए सभी रक्तवीरों का धन्यबाद किया। 

Exit mobile version