Site icon NewSuperBharat

पूर्व सैनिकों को सरकारी रोजगार की पे नियमों के तहत फिक्स हो : रीवा 

हमीरपुर / 15 अप्रैल / रजनीश शर्मा ///

 हमीरपुर में रीवा हिमाचल प्रदेश की आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 150 से ज्यादा पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता अश्वनी कुमार शर्मा  के द्वारा की गई । इस मीटिंग में सरकार से अनुरोध किया गया कि पूर्व  सैनिकों को सरकारी नौकरी मिलने पर पे फिक्सेशन नियमों के तहत किया जाए। इसके अलावा  वार्षिक चंदा तथा दिन प्रतिदिन आने वाली समस्याएं इस मीटिंग का मुख्य आधार रही । सभी उपस्थित पूर्व सैनिकों ने इस आम सभा में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। अगली प्रस्तावित आम सभा एक वर्ष के बाद होगी।

Exit mobile version