Site icon NewSuperBharat

बड़सर और सुजानपुर में प्रत्याशी तक तो तय न कर पाई कांग्रेस , किस मुंह से कर रही बीजेपी की आलोचना : अर्चना चौहान 

हमीरपुर / 12 अप्रैल / रजनीश शर्मा ///

बीजेपी हमीरपुर जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना चौहान ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है कि चुनावों की घोषणा के एक माह बीत जाने के बावजूद कांग्रेस सुजानपुर और बड़सर में अपने प्रत्याशी तक तय नहीं कर पाई है। ऐसे में इसे बीजेपी की आलोचना करने का कोई अधिकार नहीं । उन्होंने याद दिलाया कि भाजपा ने अपने चारों लोकसभा उम्मीदवारों के साथ साथ 6 विधानसभा उपचुनावों के उम्मीदवारों की घोषणा कर चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। इसके अलावा तीनों निर्दलीय विधायकों को बीजेपी में शामिल कर उन्हें संभावित उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है। अर्चना चौहान ने कहा कि सुक्खू सरकार ने सिर्फ अपने चहेतों का ख्याल रखा और हमीरपुर के तीन विधायकों को जलील किया ।

यही वजह है कि सीएम सुक्खू आज हमीरपुर की गलियों में घूमने को विवश है। सुक्खू सरकार में ट्रांसफर माफिया हावी रहा। मित्रों को तरजीह देकर सीएम सुक्खू ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जिसका खुलासा भाजपा सरकार बनते ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी रैली के पहले और रैली के बाद के खाली कुर्सियों के फोटो वायरल कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। झूठी गारंटियों वाली सुक्खू सरकार की अब चार जून के बाद अपनी ही कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने कहा कांग्रेस दो फाड़ हो चुकी है और इसके तंबू हिमाचल से भी शीघ्र उखड़ जायेंगे । 

Exit mobile version