Site icon NewSuperBharat

भाजपा की विशाल रैली को देखकर बौखलाए कांग्रेसी : विकास शर्मा

हमीरपुर / 12 अप्रैल / रजनीश शर्मा ///

भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने  जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय विशाल रैली को देखकर कांग्रेसी बौखला गए हैं और उनको आगामी चुनाव में हार नजर आते देख बौखलाहट हो रही है जिस कारण वे मीडिया के माध्यम से इस विशाल रैली के बारे में अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। विकास शर्मा ने कहा कि हमीरपुर जिला के पांचों भाजपा मंडलों से लोग इस रैली में पहुंचे हुए थे और हमीरपुर में चारों तरफ भगवामय माहौल बना हुआ था। इस तरह का नजारा देखकर कुछ छुटभैया कांग्रेसी इसे फ्लॉप रैली बता रहे हैं। विकास शर्मा ने कहा कांग्रेसी पहले बताएं कि प्रदेश में झूठी गारंटियों वाली कांग्रेस सरकार लोगों को अपने वायदे पूरे न कर पाने के कारण अब इस तरह के अनाप-शनाप बयान देकर लोगों में भ्रम फैला रहे हैं।

शर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार मात्र कुछ ही महीनों के लिए बची सरकार है और सरकार के जाने का दुख भी शायद अभी से कांग्रेसियों को हो रहा है तो बौखलाहट में कुछ भी अंट-शंट बयान कर रहे हैं। विकास शर्मा ने कहा कि जनता भलीभांति जानती है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में जो सशक्त नेतृत्व मिला है उससे पिछले एक दशक में देश उन्नति के पथ पर अग्रसर हुआ है। शर्मा ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा फिर से सत्ता में आने जा रही है एवं 400 पार का नारा साकार होने जा रहा है।

Exit mobile version