Site icon NewSuperBharat

इस्तीफा स्वीकार कर लोकसभा चुनाव के साथ करवाएं इलेक्शन  : आशीष शर्मा 

हमीरपुर / 08 अप्रैल / रजनीश  शर्मा /// 

हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने कहा है कि उनका इस्तीफा स्वीकार कर लोकसभा चुनावों के साथ ही इलेक्शन करवाया जाए। इससे चुनावों का खर्च बचेगा।  विधानसभा  क्षेत्र सदर से विधायक आशीष शर्मा ने  ग्राम पंचायत कालेअंब के गांव गाहरा में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर आशीष शर्मा के निर्णय को अपना समर्थन दिया और एक स्वर में उनके साथ चलने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि इस कार्यक्रम में सभी का आशीर्वाद मिला। उन्होंने गांव में नए बने गूगा मंदिर के लिए सभी को बधाई दी और शीश नवाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमीरपुर विधानसभा के साथ सौतेला व्यवहार किया है।

जनता के कार्य नहीं किए और जन कार्यों के लेकर गए विधायकों को दरकिनार किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने सभी से निवेदन किया कि प्रदेश में भी भाजपा सरकार लाकर प्रदेश को भी उन्नति के पथ पर अग्रसर करना है। उन्होंने कहा कि ग्यारह अप्रैल को गांधी चौक हमीरपुर पर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित प्रदेश भाजपा का शीर्ष नेतृत्व शिरकत करेगा। उन्होंने सभी से उस जनसभा में भारी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोग कह रहे हैं कि निर्दलीय इस्तीफ़ा देकर उपचुनावों का खर्च डाल रहे हैं। जबकि खुद इस्तीफ़ा स्वीकार न कर खर्च डालने का काम कर रहे हैं। अगर लोकसभा चुनावों के साथ ही चुनाव होते हैं तो महज एक इवीएम ज्यादा लगेगी और कुछ खर्चा नहीं होगा। लेकिन अगर इस्तीफ़ा लोकसभा चुनावों तक स्वीकर नहीं करते हैं व बाद में स्वीकार करते हैं तो चुनाव के सारे सेटअप का खर्च पड़ेगा। 

Exit mobile version