Site icon NewSuperBharat

भाजपा बड़सर और सुजानपुर सीटों पर लहराएगी भगवा : अर्चना चौहान 

हमीरपुर / 03 अप्रैल / रजनीश शर्मा

 भाजपा महिला मोर्चा जिला हमीरपुर अध्यक्ष अर्चना चौहान ने कहा है कि भाजपा सुजानपुर और बड़सर उपचुनावों में भगवा लहराएगी । उन्होंने कहा कि साथ में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को पांचवीं बार रिकार्ड मतों से जीताकर  प्रधानमंत्री का हाथ मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस विधायक एवं सुजानपुर से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा , हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा व बडसर से भाजपा प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल  के नेतृत्व में आज क्षेत्र के बहुत सारे कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। 

इन सब कार्यकर्ताओं  का  स्वागत है। । उन्होंने कहा कि प्रदेश में झूठी गारंटियों के सहारे सत्ता में आई कांग्रेस सरकार अब वेंटिलेटर पर है और चार जून के बाद केंद्र तथा प्रदेश में भाजपा सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। अर्चना चौहान ने कहा कि देश भर में राम लहर के साथ साथ मोदी लहर की आंधी चली हुई है जिसमें कांग्रेस उड़ती हुई नजर आएगी।

Exit mobile version