Site icon NewSuperBharat

HRTC की लग्जरी बसों में सफर करना अब से महंगा……..

शिमला / 01 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

एक अप्रैल से कालका-शिमला नेशनल हाईवे 5 पर कमर्शियल वाहनों में सफर करना महंगा हो जाएगा। रविवार रात 12 बजे से सनवारा टोल प्लाजा पर 5 से 10 रुपए तक टोल बढ़ा दिया गया है। सोमवार से यात्रियों के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की लग्जरी बसों में प्रदेश भर में सफर करना महंगा हो जाएगा। पीक टूरिस्ट सीजन के कारण कंपनी 30 सितंबर तक राज्य से अन्य राज्यों जैसे दिल्ली, चंडीगढ़ और अमृतसर के लिए एसी वोल्वो बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को किराए में 10 प्रतिशत की छूट नहीं देगी।

यह छूट हर साल 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक ऑफ-सीजन अवधि के दौरान लग्जरी बसों पर उपलब्ध है। उधर, एचआरटीसी कांगड़ा-चंबा यूनिट मैनेजर पंकज चड्ढा ने कहा कि 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक ऑफ सीजन किराये पर 10 फीसदी की छूट बंद कर दी जाएगी।

एनएच पर व्यावसायिक वाहनों का टोल शुल्क 5 से 10 रुपये बढ़ा

एक अप्रैल से कालका-शिमला नेशनल हाईवे 5 पर कमर्शियल वाहनों में सफर करना महंगा हो जाएगा। रविवार रात 12 बजे से सनवारा टोल प्लाजा पर 5 से 10 रुपए तक टोल बढ़ा दिया गया है।इस बार कार, जीप, वैन और लाइट मोटर वाहनों के लिए शुल्क नहीं बढ़ा है। इसे लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अधिसूचना जारी की है।

Exit mobile version