Site icon NewSuperBharat

‘विभागीय योजनाओं का लाभ उठाएं पात्र महिलाएं’

हमीरपुर / 27 फरवरी / न्यू सुपर भारत

महिला एवं बाल विकास विभाग ने मंगलवार को विकास खंड टौणीदेवी की ग्राम पंचायत बारीं में एक जागरुकता शिविर आयोजित किया। सशक्त महिला योजना के तहत आयोजित इस जिला स्तरीय जागरुकता शिविर की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान, कल्याण और सशक्तिकरण तथा उनके अधिकारों की रक्षा के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से कई योजनाएं आरंभ की गई हैं। पात्र महिलाओं को इनका लाभ उठाना चाहिए।
 शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की डॉ. शिल्पा ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत करवाया। उन्होंने महिलाओं को स्वास्थ्य से संबंधित भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

इससे पहले बाल विकास परियोजना अधिकारी सुकन्या कुमारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी, अन्य वक्ताओं और सभी प्रतिभागी महिलाओं का स्वागत किया तथा विभाग की योजनाओं की जानकारी दी।  कार्यक्रम के दौरान स्थानीय महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर पंचायत प्रधान रविंद्र ठाकुर, अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं भी उपस्थित थीं।

Exit mobile version