Site icon NewSuperBharat

टौणी देवी स्कूल की एसएमसी ब्लॉक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ 

हमीरपुर / 08 फरवरी / रजनीश शर्मा

जब कुछ करने का जुनून हो तो परिस्थितियां भी अपने अनुकूल हो जाती है। त्याग, समर्पण और सहभागिता से सारे काम आसान हो जाते है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि पाठशाला में बदलाव लाने और प्रभावशाली परिणाम देखने के लिए एक टीम के रूप में बच्चों,अभिभावकों,अध्यापकों,एसएमसी सदस्यों,जनप्रतिनिधियों एवं अन्य सहयोगियों  की आवश्यकता होती है क्यूंकि टीम वर्क के माध्यम से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है  

इसी टीम वर्क के बलबूते स्वर्ण  जयंती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ( उत्कृष्ट) टौणी देवी की पाठशाला प्रबंधन समिति लगातार दूसरे वर्ष हमीरपुर  खंड में सत्र 2023-24 में  प्रथम स्थान अर्जित करने में सफल रही यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य  रजनीश रांगड़ा ने बताया कि प्रधान रमन मल्कानिया  , समस्त समिति सदस्य, अभिभावक, बच्चे और सबसे महत्त्वपूर्ण कर्मठ सहयोगियों के अथक प्रयासों से आज संस्था इस मुकाम पर पहुंची हैं  उन्होंने बताया कि ये आजादी से पूर्व का स्कूल है तो  मन में था कि इस स्कूल को हर स्तर पर ऊंचा उठाना है 

जहाँ पाठशाला के साहिल ठाकुर द्वारा   हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की कक्षा +2 कला संकाय में आठवां स्थान हासिल  करना , +2 के 44 एवं दसवीं के 21 बच्चों द्वारा मेरिट सर्टिफिकेट प्राप्त करना एक बड़ी शैक्षणिक उपलब्धि  रही वहीँ खेलों में 8 बच्चों का बास्केटबाल एवं ताईक़वान्डो में राष्ट्रीय स्तर पर खेलना, प्रतिभा उत्सव में राज्य में दूसरा,संस्कृत प्रतियोगिता में तीसरा स्थान ,कला उत्सव  एवं अन्य गतिविधियों  में राज्यस्तर पर प्रभावशाली उपस्तिथि दर्ज करवाई है 

समिति के सहयोग से पाठशाला में बहुत सारे अधूरे कामों को जैसे प्रवेश द्वार,खेल का मैदान एवं लॉन ,स्कूल स्टेज का निर्माण कार्य कर इसे नया स्वरूप प्रदान किया जिसकी  हर कोई प्रशंसा कर रहा है।कोई भी बच्चा पढ़ाई से ना छूटे इस ध्येय के साथ जागरुकता अभियान चलाये गये विभिन्न कुरीतियों जैसे नकल रोकने में सहायता, नशा निवारण में स्काउट्स गाइड्स  निश्चय प्रोजेक्ट के अंतर्गत 5 पंचायतों एवं 7 महिला मंडलों में जागरूकता अभियान, स्वच्छता पखवाड़े के तहत साफ सफाई व्यवस्था एवं एक पेड़ अपनी बेटी के नाम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण में भागेदारी, कैरियर काउंसलिंग,मेरे सपने मेरी उड़ान, बेटी बचाओ बेटी पढाओ और महत्वपूर्ण दिवसों को लेकर उत्साहपूर्ण रवैया, गरीब बच्चों की फीस माफ करवाना एवं पाठ्य लेखन सामग्री के साथ स्वेटर, नवमी एवं दसवीं के 60 बच्चों को साइकिल वितरण ,लगभग 7.5 लाख का दान एवं सामग्री , और अन्य सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना शामिल रहा l

  वहीँ अध्यक्ष श्री रमन मल्कानिया  ने आज समिति की विशेष वैठक में प्रधानाचार्य और उनके स्टाफ को  पाठशाला को एक बार फिर शिखर की ओर ले जाने के लिए किये जा रहे प्रयासों  की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से मात्र डेढ़ वर्ष में ये स्कूल जिले में एक मिसाल बन गया है समस्त इलाका वासी पाठशाला में किये जा रहे अमूल चूल परिवर्तन से खुश हैं और उम्मीद करते हैं कि इससे आने वाले समय में पाठशाला   गुणात्मक शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत मिसाल कायम करेगी ।इस वैठक में पवन , पूनम ,राज कुमारी ,सुषमा , संजीव, राजेश, कमल देव,संगीता, सुरेखा ,सुमन,राजो,सतीश, प्रोमिला , लीना,प्रवीण  सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

Exit mobile version