Site icon NewSuperBharat

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूर्ण, मुकेश अग्निहोत्री होंगे मुख्य अतिथि

हमीरपुर / 25 जनवरी / न्यू सुपर भारत

75वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के मैदान में शुक्रवार को आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे इस समारोह में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और भव्य परेड की सलामी लेंगे। इस भव्य परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस के अलावा होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट एंड गाइड्स की टुकडिय़ां भी भाग लेंगी।

इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी देशभक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्र प्रस्तुत करेंगे।
 उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी जिलावासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उपायुक्त ने जिला स्तरीय समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील भी की है।

Exit mobile version