Site icon NewSuperBharat

30 तक बंद रहेगी सलौणी-बिझड़ी-दियोटसिद्ध सड़क

हमीरपुर / 23 नवंबर / न्यू सुपर भारत

बड़सर उपमंडल में सलौणी-बिझड़ी-दियोटसिद्ध सड़क के मरम्मत कार्य के चलते इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 30 नवंबर तक बंद कर दी गई है।इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश हेमराज बैरवा ने बताया कि मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए सलौणी-बिझड़ी-दियोटसिद्ध सड़क पर यातायात 30 नवंबर तक बंद किया गया है। इस दौरान वाहन चालक कुरपड़ी चौक से शास्त्रीनगर, चकमोह वाया सरला चौक घंगोट सड़क से आवाजाही कर सकते हैं। उन्होंने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version