May 3, 2025

दीन दुखियों को हिमाचल सरकार का ‘सहारा’

0

मंडी / 12 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

प्रदेश सरकार हर हिमाचली के लिए दुख तकलीफ की किसी
भी परिस्थिति में सहारा बन कर खड़ी है। बीमार-लाचार लोगों की सहायता के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री सहारा योजना आरंभ की है। इस योजना में गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों की आर्थिक मदद का प्रावधान किया गया है। इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए गंभीर रोगों में हर महीने 3 हजार रुपये उनके बैंक खाते में डाले जा रहे हैं।

योजना का उद्देश्य लंबी अवधि तक उपचार के दौरान रोगियों व उनके परिवारों को आने वाली वित्तीय और अन्य समस्याओं से निजात दिलाना है। यह जानकारी मंडी जिला में लोगों को सरकारी योजनाओं बारे जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे चार दिवसीय विशेष प्रचार अभियान के अंतिम दिन आयोजित कार्यक्रमों में गीत संगीत, नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को दी गई।

कार्यक्रम में लोगों को बताया गया कि सहारा योजना का पात्र बनने के लिए इच्छुक व्यक्ति जीवन प्रमाण पत्र, बीमारी के दस्तावेज, स्थाई पते का प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त पहचान कार्ड जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि, बीपीएल प्रमाण पत्र या आय प्रमाण पत्र और बैंक खाते की पूर्ण जानकारी।

उक्त दस्तावेजों के साथ अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता, बहुद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, खण्ड चिकित्सा अधिकारी अथवा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सीधे सम्पर्क करें। नाट्य दलों द्वारा विशेषकर अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के वर्गों के लाभ के लिए चलाई योजनाओं की जानकारी दी गई। कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं आरंभ कर इन वर्गों का सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित किया है।

कार्यक्रम के तहत आज संवाद युवा मंडल मंडी द्वारा निचली बैहली व पलोटा, जालपा कला मंच  स्यांह द्वारा समराहण व बटाहर, शांगल म्यूजिकल ग्रुप गुलाड़ द्वारा सिलणू, सरस्वति म्यूजिकल ग्रुप धर्मपुर द्वारा तुलाह व उटपुर जबकि सांस्कृतिक लोक मंच करसोग द्वारा राकणी व मेहरन में कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *