Site icon NewSuperBharat

ज़िला में 325 विभिन्न स्थानों पर चलाया गया स्वच्छता अभियान –उपायुक्त अपूर्व देवगन

चंबा / 1 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण चरण-दो के अंतर्गत  आज   संपूर्ण ज़िला भर में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित विशेष 325 स्थलों (हॉटस्पॉट) पर एक घंटे के लिए श्रमदान किया गया।उन्होंने बताया  ज़िला में सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को कचरा मुक्त बनाने को लेकर अभियान के तहत विभिन्न विभागों के कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों के आसपास और पंचायत स्तर पर चिन्हित स्थानों पर  स्वच्छता  गतिविधियां आयोजित की गई । 

जन भागीदारी को  इस अभियान का हिस्सा बनाया गया   तथा  अधिकारियों कर्मचारियों सहित पंचायती राज जनप्रतिनिधियों, युवक मंडल, महिला मंडल  एवं स्थानीय लोगों ने श्रमदान करअभियान को सफल बनाया । उपायुक्त ने  ज़िला वासियों से ये आह्वान भी किया है कि अपने आसपास के क्षेत्र को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए लगातार योगदान देते रहें ।

Exit mobile version