Site icon NewSuperBharat

जनजातीय विकास मंत्री ने भरमौर में किया जनजातीय कन्या छात्रावास आवासीय विद्यालय का निरीक्षण

चंबा / 30 सितंबर / न्यू सुपर भारत

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जनजातीय क्षेत्र भरमौर में राजकीय जनजातीय आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं, मेस्स तथा स्कूल लैब व परिसर का निरीक्षण किया । उन्होंने बच्चों के साथ सीधा संवाद करते हुए छात्रावास में उपलब्ध करवाई जा रहे भोजन व रहन-सहन की सुविधाओं के बारे में भी विद्यार्थियों से फीडबैक ली। इस दौरान भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज, अतिरिक्त उपयुक्त भरमौर नवीन तंवर, एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version